ETV Bharat / state

सरायकेला: डीसी ने किया निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, 14 दिन के लिए होंगे सील - डीसी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

सरायकेला जिले में गुरुवार को उपायुक्त ए. दोड्‌डे ने नगर निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. जहां 28 दिन के बजाय अब फिर से 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन सील किए जाने का निर्देश दिया गया है.

seraikela news
डीसी ने नगर निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:30 PM IST

सरायकेला: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से चिन्हित स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इधर, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सालडीह बस्ती और वार्ड संख्या 15 के माझीटोला बैंक कॉलोनी में बने कंटेनमेंट जोन का जिले के उपायुक्त ए. दोड्‌डे और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया.


कंटेनमेंट जोन का किया गया निरीक्षण
उपायुक्त नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सालड़ीह बस्ती में बने कंटेनमेंट जोन और वार्ड 15 के मांझी टोला बैंक कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उपायुक्त ने बताया कि सील किए गए कंटेनमेंट जोन को अब फिर से 14 दिनों के लिए पूरी तरह सील रखे जाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर मौजूद उपायुक्त ने गम्हरिया प्रखंड के बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा और अंचलाधिकारी धनंजय को दिशा निर्देश दिए है. 14 दिन से सील कंटेनमेंट जोन के लोगों ने उपायुक्त से गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना पर आरजेडी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कोविड ने बिहार सरकार के विकास की खोली पोलः पूर्व मंत्री RJD


14 दिन के लिए होंगे कंटेनमेंट जोन सील
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उक्त कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कई लोगों की तरफ से उपायुक्त के समक्ष कंटेनमेंट जोन 14 दिन अवधि पूरा होने के बाद खोले जाने की गुहार लगाई गई थी, जिसके बाद गुरुवार को मौके पर पहुंचे उपायुक्त ने 14 दिन अवधि पूरा करने वाले कंटेनमेंट जोन को हटाए जाने का निर्देश दिया.

सरायकेला: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से चिन्हित स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इधर, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सालडीह बस्ती और वार्ड संख्या 15 के माझीटोला बैंक कॉलोनी में बने कंटेनमेंट जोन का जिले के उपायुक्त ए. दोड्‌डे और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया.


कंटेनमेंट जोन का किया गया निरीक्षण
उपायुक्त नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सालड़ीह बस्ती में बने कंटेनमेंट जोन और वार्ड 15 के मांझी टोला बैंक कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उपायुक्त ने बताया कि सील किए गए कंटेनमेंट जोन को अब फिर से 14 दिनों के लिए पूरी तरह सील रखे जाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर मौजूद उपायुक्त ने गम्हरिया प्रखंड के बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा और अंचलाधिकारी धनंजय को दिशा निर्देश दिए है. 14 दिन से सील कंटेनमेंट जोन के लोगों ने उपायुक्त से गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना पर आरजेडी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कोविड ने बिहार सरकार के विकास की खोली पोलः पूर्व मंत्री RJD


14 दिन के लिए होंगे कंटेनमेंट जोन सील
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उक्त कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कई लोगों की तरफ से उपायुक्त के समक्ष कंटेनमेंट जोन 14 दिन अवधि पूरा होने के बाद खोले जाने की गुहार लगाई गई थी, जिसके बाद गुरुवार को मौके पर पहुंचे उपायुक्त ने 14 दिन अवधि पूरा करने वाले कंटेनमेंट जोन को हटाए जाने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.