सरायकेला: जिले में उपायुक्त ए दोड्डे ने खरसावां प्रखंड अंतर्गत आमदा में पॉलिटेक्निक गर्ल्स हॉस्टल में निर्मित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ सफाई, शौचालय, पानी, बिजली, बेड इत्यादि सभी सामग्रिया उचित मात्रा में मौजूद हों, ताकि संक्रमित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सबको मिलकर एक साथ सतत प्रयास करना है, हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा
नियमित रूप से शारीरिक दूरी और फेस मास्क के उपयोग से हम इस संक्रमण से बच सकते हैं. अपने आसपास में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही ऐसा करने हेतु आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें. इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी प्रवासी श्रमिकों को निराश नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सभी प्रवासी श्रमिकों को काम दिया जाएगा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पूर्व से काम कर रहे श्रमिकों के अलावा प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया कराया जाएगा.