सरायकेला: सरायकेला जिला समाहरणालय सभागार में डीसी ए दोड्डे की अध्यक्षता स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर कई रणनीतियां बनाई गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई.
इस दौरान डीसी ए दोड्डे ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण को देखते इस बार स्वतंत्रता दिवस मास्क, सामाजिक दूरी के साथ बगैर स्कूली बच्चों के मनाया जाएगा. पूरे समारोह में प्रशासनिक पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे, स्कूली बच्चों का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा. वहीं राष्ट्रगान रिकॉर्डेड बजेगा. परेड के लिए सिर्फ तीन-सहर दल रहेंगे, जो कि पुलिस बल और होमगार्ड के होंगे. पूर्व की तरह इस बार टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या आयोजित नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-EXCLUSIVE: सीएम के सुरक्षाकर्मियों का आरोप, न जांच कराई जा रही न कराया जा रहा इलाज
वहीं इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना से ठीक हुए मरीजों को आमंत्रित किया जा सकता है. इस बार उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन का समय 8:30 बजे, पुलिस अधीक्षक आवास में 8:45 बजे, भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा माल्यार्पण 9 बजे और बिरसा मुंडा स्टेडियम में 9:10 बजे, वहीं, सिदो-कान्हू प्रतिमा पर माल्यार्पण 9:45 बजे होगा. बैठक में एसपी मो आर्शी, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.