सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में चिकित्सा सहायता अनुदान से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. जिसमें डीसी ने चिकित्सा अनुदान के लिए नवंबर महीने में प्राप्त सभी आवेदन का प्रखंडवार समीक्षा किया. जिसमें डीसी ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को अति संवेदनशीलता के साथ योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया.
योग्य लाभुकों को मिले लाभ
इसके लिए पंचायत स्तर पर टीम गठित कर स्थानीय मुखिया और वार्ड पार्षद के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही. डीसी ने बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को समन्वय बनाते हुए पंचायत स्तर पर लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया ताकि योग्य और पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान की शुरुआत, गंभीर बीमारी के रोगियों की होगी पहचान
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन ने चिकित्सा अनुदान के लिए पात्रता और आवेदन की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि योजना से जिला के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें.