सरायकेला: जिला के प्रमुख क्षेत्र में एक लंबे समय के बाद अब आम जन कोरोना कहर के अवसाद से मुक्त होते नजर आ रहे हैं. सरकारी आंकड़े भी कोरोना संक्रमण में कमी बता रहे हैं, जिससे लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. लोग अब कोरोना के इस अवसाद से मुक्त होकर लोगों से मिलने जुलने लगे हैं. इधर जिला के प्रमुख रमणीय और पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
तकरीबन 10 महीने बाद कोरोना कहर के बीच अब जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है. लोग अब पूर्व की भांति ना सही लेकिन एक दूसरे से संयम और शारीरिक दूरी नियमों के पालन करते हुए मिल रहे हैं. इधर साल के अंतिम महीने में लोग पुराने साल को विदा करते नए साल आगमन के तैयारी में जुटते दिख रहे हैं. ठंड के महीने में जिला के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर पहले की तरह भीड़ देखी जा रही है. जिला के खरकई नदी के किनारे मौजूद पिकनिक स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं और अपने परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक का लुफ्त भी उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-48 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से राजधानी में सनसनी, जमीन विवाद में फिर हुई हत्या
पिकनिक के लिए गाइडलाइन जारी नहीं
सरकार ने कोरोना काल में प्रमुख पर्व त्योहार और सामाजिक आयोजन को लेकर गाइडलाइन जारी किए जाते रहे हैं, हालांकि पिकनिक के इस समय में सरकार ने फिलहाल पिकनिक से संबंधित स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं किया है. इसके बावजूद लोग पिकनिक स्थलों पर जुटने लगे हैं और लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी उमड़ रही है.