ETV Bharat / state

डॉक्टर को बंधक बनाकर घर में की चोरी, PMO कर्मी के घर को भी बनाया निशाना - सरायकेला न्यूज

सरायकेला में अपराधियों ने डॉक्टर को बंधक बनाकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही पीएमओ कर्मी के बंद घर में भी चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

criminals took doctor hostage and robbed house In Seraikela
सरायकेला में अपराधियों ने डॉक्टर को बंधक बना घर में की चोरी
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:25 PM IST

सरायकेला: शहरी क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. सोमवार की रात अपराधियों ने हंसाउडी टोला में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मंगलवार की सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःरांची में चोरो का आतंक जारी, उड़ा ले गए बेटी की शादी के गहने

हंसाउडी स्टेडियम रोड पर पीएमओ कर्मी अवनीकांत का घर है. अपराधियों ने पहले अवनीकांत के घर को निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़ा और आलमारी में रखे गहने, रुपए और अन्य सामान लेकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि अवनीकांत होता बीमार हैं और पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में इलाज करवा रहे हैं. घर में कोई नहीं था. इससे आराम से अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

अपराधियों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट
वहीं, दूसरी घटना सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार के घर में घटी है. अपराधियों ने घर के गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. घर में घुसते ही अपराधियों ने डॉक्टर के बेटे सौरव कुमार को बंधक बना लिया. इसी दौरान डॉक्टर के पत्नी की नींद खुली और शोर मचाने लगी. इसके बाद अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसे चुप कराया और कान की बाली छीन ली. इसके साथ ही डॉ. प्रदीप के साथ ही अपराधियों ने धक्का-मुक्की करने साथ साथ पिटाई की. इससे डॉक्टर को चोट भी लगी है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आपरोधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.

सरायकेला: शहरी क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. सोमवार की रात अपराधियों ने हंसाउडी टोला में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मंगलवार की सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःरांची में चोरो का आतंक जारी, उड़ा ले गए बेटी की शादी के गहने

हंसाउडी स्टेडियम रोड पर पीएमओ कर्मी अवनीकांत का घर है. अपराधियों ने पहले अवनीकांत के घर को निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़ा और आलमारी में रखे गहने, रुपए और अन्य सामान लेकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि अवनीकांत होता बीमार हैं और पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में इलाज करवा रहे हैं. घर में कोई नहीं था. इससे आराम से अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

अपराधियों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट
वहीं, दूसरी घटना सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार के घर में घटी है. अपराधियों ने घर के गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. घर में घुसते ही अपराधियों ने डॉक्टर के बेटे सौरव कुमार को बंधक बना लिया. इसी दौरान डॉक्टर के पत्नी की नींद खुली और शोर मचाने लगी. इसके बाद अपराधियों ने हथियार दिखाकर उसे चुप कराया और कान की बाली छीन ली. इसके साथ ही डॉ. प्रदीप के साथ ही अपराधियों ने धक्का-मुक्की करने साथ साथ पिटाई की. इससे डॉक्टर को चोट भी लगी है. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आपरोधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.