सरायकेला-खरसावांः जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर युवती रविवार को अपने परिजनों के साथ गम्हरिया थाना पहुंची और पूरे मामले को लेकर लिखित शिकायत की है. गम्हरिया थाना पहुंच कर युवती ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया है कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालड़ीह के रहने वाले चुरकु मुर्मू ने शादी का झांसा देकर लगातार पांच वर्षों से यौन शोषण करता रहा.
शादी के नाम पर पांच वर्षों से बहलाने-फुसलाने का आरोपः पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में युवती ने आरोप लगाया है कि जब उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक चुरकु मुर्मू ने हामी भरी, लेकिन अब तक शादी नहीं की. पांच वर्षों से लगातार बहला-फुसला कर यौन शोषण कर रहा है. युवती ने आरोप लगाया कि बीते शाम सालडीह जंगल में भी युवक ने जबरन संबंध बनाया और फिर चलता बना. युवती ने बताया गया है कि युवक पूर्व से ही शादीशुदा है और वह उसका लगातार शोषण करता रहा है. परिजनों के साथ युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
सोशल मीडिया पर बनाया फेक अकाउंट, तस्वीरें कर दी वायरलः युवती का आरोप है कि आरोपी युवक चुरकु मुर्मू ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें भी वायरल कर दी हैं. तस्वीरें वायरल कर आरोपी युवक जबरन संबंध स्थापित करने का दबाव बना रहा है और ब्लैकमेल कर रहा है. युवती ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी देकर युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है.