सरायकेला-खरसावां: आरआईटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एनआईटी के एक छात्र से लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से लूटे गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में अविनाश मुखी उर्फ निखिल मुखी, नितेश गोप, वासुदेव लांगुरी और सोनू कुमार गौड़ शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधी बनता नगर के रहने वाले हैं.
मंगलवार को एनआईटी के छात्र से हुई थी लूटः बता दें की कल्पनापुरी में किराए के मकान में रह रहा धनबाद जिले के निपनिया गांव का रहनेवाले एनआईटी का छात्र विकास कुमार महतो से मंगलवार को चाकू के बल पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में सरायकेला एसपी विमल कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी. गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और लूट गए मोबाइल बरामद कर लिया.
इच्छापुर स्थित रेलवे लाइन के पास हुई थी लूटः मामले की जानकारी देते हुए आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि 12 सितंबर को थाना क्षेत्र के इच्छापुर स्थित सुनसान रेलवे लाइन के पास एनआईटी से पढ़ाई कर वापस अपने कमरे में जा रहे छात्र विकास कुमार महतो के गर्दन पर चाकू भिड़ा कर अपराधियों ने मोबाइल और रुपए की लूट की थी. घटना के बाद पीड़ित छात्र ने आरआईटी थाना में इसकी शिकायत की थी. मामले में एसपी विमल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सागर लाल महथा के अलावे सशस्त्र पुलिस बल की टीम शामिल थी.