सरायकेला- खरसावांः सरायकेला पुलिस को अवैध गांजा कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुल 810 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक ट्रेलर गाड़ी जब्त किया है. हालांकि ट्रेलर से साथ चल रहा स्कॉर्पियो सवार तस्कर भागने में सफल रहा.
एसपी के निर्देश पर गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाईः मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि जिला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी की जा रही है. इसके बाद चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था.
चौका थाना क्षेत्र से जांच के दौरान ट्रेलर गाड़ी जब्तः पुलिस ने गुप्त सूचना पर सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र से रांची की ओर जा रही एक ट्रेलर गाड़ी (नंबर- UP25CT 3786) को जब्त किया है. गाड़ी पर करीब पर 810 किलोग्राम गांजा लदा था. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो गांजा तस्करों को भी धर दबोचा.
स्कॉर्पियो पर सवार आरोपी भागने में सफलः आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी वाहिद खान और झारखंड के धनबाद जिला के झरिया निवासी करण कुमार गुप्ता के रूप में की गई है, जबकि एक व्यक्ति जो सफेद रंग के स्कॉर्पियो कार पर सवार था वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गांजा और अफीम की खेती रोकने के लिए पुलिस चलाती है जागरुकता अभियान: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण जंगली क्षेत्र में गांजा और अफीम की खेती की सूचना अक्सर पुलिस को प्राप्त होती है. जिस पर पुलिस समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को खेती नहीं करने की सलाह देती है. इसके बावजूद चोरी-छुपे क्षेत्र में गांजा और अफीम की खेती होती है. पुलिस फसल तैयार होने से पूर्व ही अभियान चलाकर खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर देती है.