सरायकेला: जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मिनी लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 6,899 संक्रमित, 129 लोगों की गई जान
साथ ही शहर से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब कोरोना संक्रमित बीमारों की पहचान टोलो मोहल्लों के लिए स्थानीय मुखिया और वार्ड पार्षद के जिम्मे दी गई है.
35 वार्ड और 21 पंचायत में चलेंगे विशेष अभियान
कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डों और प्रखंड के 21 पंचायत में संक्रमण की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाए जाएंगे.
इसके तहत घर-घर में कोरोना मरीजों की पहचान करने और समय से उन्हें इलाज मुहैया कराकर, संक्रमण प्रसार रोकने का निर्णय लिया गया है. हाल के दिनों में संक्रमित व्यक्तियों की अंतिम स्थिति में पहचान होने से संक्रमण का दायरा भयानक रूप से फैल रहा है.
शहर समेत गांव क्षेत्रों में स्थानीय मुखिया और वार्ड पार्षद द्वारा सूचित किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर पहुंचेगी और परिवार के सभी सदस्यों की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाएगा.