ETV Bharat / state

सरायकेला: 28 प्रवासी मजदूर पहुंचे क्वॉरेंटाइन सेंटर, 43 हुए डिस्चार्ज - सरायकेला कोरोना अपडेट

सरायकेला जिले में कोविड-19 संक्रमण के बीच केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. मंगलवार को सरायकेला में विभिन्न राज्यों से 28 प्रवासी श्रमिक पहुंचे, जिन्हें जांच के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे और क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरा कर चुके 45 श्रमिकों को डिस्चार्ज भी किया गया.

Corona Update of Seraikela
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:48 PM IST

सरायकेला: जिले में कोविड-19 संक्रमण के बीच केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए सरायकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत बनाए गए चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में विभिन्न राज्यों से 28 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. जिन्हें जांच के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया.

वहीं, मंगलवार को चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे और अपनी क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरी कर चुके 45 श्रमिकों को डिस्चार्ज भी किया गया. प्रभारी डॉ. संगीता ने बताया कि प्रखंड के जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में 8, मध्य विद्यालय इटाकुदर में 4, एनआर उच्च विद्यालय में 10 और उच्च विद्यालय पाटन मारा में 6 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद रखा गया था. वहीं, आर्चरी एकेडमी दुगनी से 16, रेलवे प्रशिक्षण संस्थान सीनी से 25 और कमलपुर पंचायत भवन से 2 श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा किए जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सरायकेला कोरोना अपडेट

  • जिले में जांच किए गए सभी सैंपलों की संख्या- 2768
  • नेगेटिव पाए गए सैंपल की संख्या - 2297
  • पॉजिटिव पाए गए सैंपल की संख्या -24
  • संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 7
  • वेटिंग सैंपल रिपोर्ट - 447
  • जिले में प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या - 13
  • पंचायतस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या - 82
  • क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए सभी लोगों की संख्या- 1180

सरायकेला: जिले में कोविड-19 संक्रमण के बीच केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए सरायकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत बनाए गए चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में विभिन्न राज्यों से 28 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. जिन्हें जांच के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया.

वहीं, मंगलवार को चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे और अपनी क्वॉरेंटाइन अवधि को पूरी कर चुके 45 श्रमिकों को डिस्चार्ज भी किया गया. प्रभारी डॉ. संगीता ने बताया कि प्रखंड के जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में 8, मध्य विद्यालय इटाकुदर में 4, एनआर उच्च विद्यालय में 10 और उच्च विद्यालय पाटन मारा में 6 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद रखा गया था. वहीं, आर्चरी एकेडमी दुगनी से 16, रेलवे प्रशिक्षण संस्थान सीनी से 25 और कमलपुर पंचायत भवन से 2 श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा किए जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सरायकेला कोरोना अपडेट

  • जिले में जांच किए गए सभी सैंपलों की संख्या- 2768
  • नेगेटिव पाए गए सैंपल की संख्या - 2297
  • पॉजिटिव पाए गए सैंपल की संख्या -24
  • संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या- 7
  • वेटिंग सैंपल रिपोर्ट - 447
  • जिले में प्रखंडस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या - 13
  • पंचायतस्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या - 82
  • क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए सभी लोगों की संख्या- 1180
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.