सरायकेला: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रखंड स्तर पर पॉजिटिव केस मैनेजमेंट टीम और कांटेक्ट ट्रेसिंग एंड मैनेजमेंट टीम का गठन कर लिया गया है. सरायकेला प्रखंड में अर्बन और रूरल क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीम गठन किया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता ने इस संबंध में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों से संबंधित पत्र भी जारी किया है, जिसमें पॉजिटिव केस मैनेजमेंट टीम में शहरी क्षेत्र के लिए अंचलाधिकारी गीतांजलि कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. संगीता और सरायकेला थाना प्रभारी नवीन पांडेय रहेंगे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट परमेश्वर लाल, कनीय अभियंता रामाकांत कुमार और एएसआई कासिम अंसारी को रखा गया है.
ये भी पढे़ं: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने विमान हादसे पर जताया शोक
इधर, कांटेक्ट ट्रेसिंग एंड मैनेजमेंट मॉनिटरिंग टीम अर्बन और रूरल क्षेत्र के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. माधुरी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सारा बाखला, एसआई अशोक कुमार और नगर पंचायत के उपाधीक्षक मनोज चौधरी, बीटीटी महावीर महतो एवं सीनी एनजीओ के तपन गोराई को रखा गया है. फैमिली डिस्चार्ज मॉनिटरिंग टीम में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता स्वयं मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही उनके साथ आईडीएसपी के डॉक्टर भूपेश महतो भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.