सरायकेलाः जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ मामा घर जा रही नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोनों आरोपी युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि जिला पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही बच्ची से दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. वहीं नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान तेज किया है.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार शाम तकरीबन 4 बजे पीड़ित बच्ची अपनी मां के साथ अपने मामा के घर जा रही थी. इस दौरान दो युवकों ने पहले तो बच्ची की मां को डरा कर बच्ची से अलग किया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपियों की पुलिस पहचान कराने को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है, वहीं इन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.