सरायकेला: जिले में बिजली विभाग की लापरवारी के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार की देर शाम को हल्की बारिश होने के साथ ही खरसावां के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. कुछ देर बार देर रात को खरसावां बाजार क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई. लेकिन कई ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा.
ग्रामीणों को दिया आश्वासन
जानकारी के अनुसार, खरसावां से हरिभंजा और रीडिंग जाने वाली में बिजली लाइन में बारिश से कहीं फॉल्ट हो गया था. लेकिन बिजली मिस्त्री घर में ही दुबके रहे. फॉल्ट को दुरुस्त करने के घर से नहीं निकले. नतीजतन हरिभंजा, गंगुडीह, रामपुर, खेजुरदा, टांकोडीह,सौरंग, हुडंगदा, नारायनबेड़ा, रीडिंग, पतपत, प्रधानडीह, कारोसाई समेत करीब दो दर्जन गांवों में बिजली गुल रही. इस संबंध में जानकारी विभागीय अभियंता को दी गई, तो मामले को देखकर जल्द ही बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया गया लेकिन इसके बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं हुई.
यह भी पढ़ें-नगा शांति समझौता खतरे में, पक्षकार ने कहा- अब युद्धविराम निरर्थक
बड़ाबंबो के कई गांवों में बिजली गुल
गुरुवार को बड़ाबंबो क्षेत्र के कई गांवों में दोपहर 12 बजे से बिजली गुल है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग को जानकारी देने के बाद भी विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति शुरू कराने की दिशा में पहल नहीं की गई. बड़ाबंबो के खमरडीह, राजा बासा, गोपालपुर, कृष्णापुर, लोसोदिकी, पोटोबेड़ा, जोरडीहा, उदरिया, जोजोकुरमा, बड़ा सरगीडीह, सुपाईसाई, गीतीलता, सोनापोस, बराबंबो, तेलंगजुड़ी, कोतवालसाई, जामडीह, बेगनाडीह, रुगड़ी, कोचा,मौदा, बड़ाकुरमा आदि गांव में बिजली गुल रही. बिजली गुल रहने से विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में भी काफी आक्रोश देखा गया.