ETV Bharat / state

सरायकेला: अंचल कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर मिला कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील - अंचलाधिकारी धनंजय

झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी है. सरायलेला में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद से कार्यालय को सील कर दिया गया है.

Computer operator became Corona positive in Regional Office in seraikela
सरायकेला अंचल कार्यालय सील
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 2:39 AM IST

सरायकेला: बड़ा गम्हरिया क्षेत्र के प्रगति नगर के बाद शुक्रवार को अंचल का एक कम्प्यूटर ऑपरेटर भी कोरोना की चपेट में आ गया. ऑपरेटर की तबीयत कई दिनों से खराब थी, जिसके कारण वह कई दिन से कार्यालय नहीं आ रहा था. गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सील कर दिया गया है.

अंचलाधिकारी धनंजय के आदेश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सेनेटाइज कराने के बाद सील किया गया है. कोरोना संक्रमित ऑपरेटर के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों का भी सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः कंटेनमेंट जोन के लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, किया प्रदर्शन

सरायकेला खरसावां का कोविड अपडेट

▪ जिले में जांचे गए सैम्पल (RTPCR /ट्रू नेट ) - 11195

▪ नेगेटिव पाए गए सैम्पल- 10195

▪ पॉजिटिव पाए गए सैंपल- 390

▪ संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीज - 186

▪ संक्रमण से मृत्यु – 05

▪ जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले- 200

▪ अप्राप्त परिणाम - 601

▪ शुक्रवार को संग्रह किए गए सैंपल - 204

▪ जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर - 08

सरायकेला: बड़ा गम्हरिया क्षेत्र के प्रगति नगर के बाद शुक्रवार को अंचल का एक कम्प्यूटर ऑपरेटर भी कोरोना की चपेट में आ गया. ऑपरेटर की तबीयत कई दिनों से खराब थी, जिसके कारण वह कई दिन से कार्यालय नहीं आ रहा था. गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सील कर दिया गया है.

अंचलाधिकारी धनंजय के आदेश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सेनेटाइज कराने के बाद सील किया गया है. कोरोना संक्रमित ऑपरेटर के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों का भी सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः कंटेनमेंट जोन के लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, किया प्रदर्शन

सरायकेला खरसावां का कोविड अपडेट

▪ जिले में जांचे गए सैम्पल (RTPCR /ट्रू नेट ) - 11195

▪ नेगेटिव पाए गए सैम्पल- 10195

▪ पॉजिटिव पाए गए सैंपल- 390

▪ संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीज - 186

▪ संक्रमण से मृत्यु – 05

▪ जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले- 200

▪ अप्राप्त परिणाम - 601

▪ शुक्रवार को संग्रह किए गए सैंपल - 204

▪ जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर - 08

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.