सरायकेला: जिले के पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दांगी में पुलिस टीम ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक खाद्य सामग्री और जरूरत के कई अन्य सामानों का वितरण किया. इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुलिस कप्तान मो. अर्शी ने उन्हें वर्तमान परिवेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक समाजिक दूरी का पालन करने और किस तरह सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न उत्थान कार्यक्रम का सुविधा लिया जा सके इसकी जानकारी भी दी. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जिले के पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी काफी उत्साहित दिखे. इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों के बीच नई ऊर्जा का संचार दिखा. इस कार्यक्रम में एसडीपीओ सरायकेला राकेश रंजन और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में एनपीए को लेकर रखी अपनी बात, शायराना अंदाज में कांग्रेस पर साधा निशाना
माओवादी स्थापना सप्ताह के जवाब में कम्युनिटी पुलिसिंग
माओवादी संगठनों की 16 वीं वर्षगांठ 21 सितंबर से मनाए जाने की घोषणा की गई है. विगत दिनों जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर के माध्यम से माओवादी संगठनों ने 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाने की घोषणा की है. वहीं, माओवादियों के स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है.
कम्युनिटी पुलिसिंग क्या है
कम्युनिटी पुलिसिंग व्यवस्था पुलिस के कार्यों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने का एक तरीका है. यह व्यवस्थाा एक ऐसा वातावरण निर्मित करती है, जिसमें नागरिक की सुरक्षा में वृद्धि सुनिश्चित की जाती है. यह एक सकारात्मक अवधारणा है जो पुलिस और जनता के बीच की खाई को पाटने का काम करती है.