सरायकेला: कोरोना के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजनयुक्त बेड वाले अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में कपाली नगर परिषद के सामुदायिक भवन को अस्थाई रूप से 10 बेड वाले अस्पताल के रूप में बदलने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, 15 सिलेंडर जब्त
गुरुवार को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी (SDO)रंजीत लोहरा ने सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर अस्पताल बनाए जाने संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से यहां 10 बेड वाले ऑक्सीजन सपोर्टेड अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. एसडीओ ने बताया कि जहां भी जरूरत पड़ रही है, वहां तत्काल अस्थाई तौर पर मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल निर्माण कराया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से यहां मेडिकल स्टाफ बहाल किए जाने के बाद ही इस केंद्र को शुरू किया जा सकेगा.
पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है 30 बेड वाला अस्पताल
जिला उपायुक्त के निर्देश पर पूर्व में ही चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 बेड वाले अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया जा चुका है. हालांकि यहां अब तक किसी भी मरीज को इलाज के लिए नहीं लाया गया है, लेकिन आपातकाल स्थिति होने पर सभी तैयारियां पहले से की जा रहीं हैं.