ETV Bharat / state

सरायकेलाः ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत, तीन घंटे जाम रहा एनएच-33 - seraikela news today

सरायकेला के चांडिल गोलंबर के समीप पुल पर ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए हैं. वहीं दुर्घटना के बाद तीन घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही और लोग परेशान होते रहे.

collision-between-truck-and-trailer-in-seraikela
ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 5:12 PM IST

सरायकेलाः चांडिल थाना (Chandil Police Station) क्षेत्र के चांडिल गोलंबर स्थित पुल पर ट्रक और ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए हैं. वहीं, दुर्घटना के बाद एनएच-33(NH-33) पर यातायात ठप हो गया. इसके कारण सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः सड़क हादसे में दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दुर्घटना के बाद नारगाडीह से लेकर जरियाडीह तक करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे एनएच से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, मरीजों को लेकर जमशेदपुर जा रही एंबुलेंस को भी रास्ता बदलना पड़ा. इससे आमलोगों के साथ साथ बीमार लोगों को भी काफी मशक्कत करना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन घंटे बाद सुचारू हुआ यातायात

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और ट्रक को सड़क से हटाया. करीब तीन घंटे के बाद यातायात सुचारू हुआ लेकिन दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.

पुलिस के सहयोग से हटाया गया जाम

हाईवे सेफ्टी एंड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष दिलीप महतो ने बताया कि टाइल्स से लदा ट्रेलर गुजरात से जमशेदपुर जा रहा था. वहीं, ट्रक पर आयरन लोड था. दोनों के बीच टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर घायल है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाम हटा दिया गया है.

सरायकेलाः चांडिल थाना (Chandil Police Station) क्षेत्र के चांडिल गोलंबर स्थित पुल पर ट्रक और ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए हैं. वहीं, दुर्घटना के बाद एनएच-33(NH-33) पर यातायात ठप हो गया. इसके कारण सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः सड़क हादसे में दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

दुर्घटना के बाद नारगाडीह से लेकर जरियाडीह तक करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे एनएच से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, मरीजों को लेकर जमशेदपुर जा रही एंबुलेंस को भी रास्ता बदलना पड़ा. इससे आमलोगों के साथ साथ बीमार लोगों को भी काफी मशक्कत करना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन घंटे बाद सुचारू हुआ यातायात

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और ट्रक को सड़क से हटाया. करीब तीन घंटे के बाद यातायात सुचारू हुआ लेकिन दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.

पुलिस के सहयोग से हटाया गया जाम

हाईवे सेफ्टी एंड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष दिलीप महतो ने बताया कि टाइल्स से लदा ट्रेलर गुजरात से जमशेदपुर जा रहा था. वहीं, ट्रक पर आयरन लोड था. दोनों के बीच टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर घायल है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से जाम हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.