सरायकेला: झारखंड सहकारी बैंक लिमिटेड के सरायकेला शाखा में ढाई करोड़ रुपये का ऋण लेकर भुगतान नहीं करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिंटू इंजीनियरिंग के निदेशक विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. विजय कुमार सिंह पर 38 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है और पिछले छह महीने से वह फरार चल रहे थे.
सरायकेला थाना प्रभारी नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि झारखंड सहकारी बैंक लिमिटेड सरायकेला शाखा के शाखा प्रबंधक दिनेश चंद्र गागराई ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी. सहकारी बैंक से 2.50 करोड़ का ऋण लेकर भुगतान नहीं करने के मामले में आठ अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में तत्कालीन महाप्रबंधक सह प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, तत्कालीन शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार सामल और विजय कुमार सिंह को नामजद आरोपी बताया गया था.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेला: तस्करी गिरोह का सदस्य 1.86 क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार, ओडिशा से लाई गई थी खेप
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के क्रम में यह जानकारी मिली कि नामजद आरोपियों ने षडयंत्र के तहत विजय कुमार सिंह को 2.50 करोड़ का ऋण दिया था. विजय कुमार सिंह के नाम से संचालित चालू खाता डोरमेंट एकाउंट था. बैंक के 38 करोड़ रुपये के घोटाला में आरोपी विजय कुमार सिंह को सरायकेला के वार्ड-6 स्थित पट्टनायक टोला से गिरफ्तार किया गया. अंचल पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो व थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर बैंक घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार किया.