सरायकेलाः जिले के राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश महली के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. इसके साथ ही स्थानीय झामुमो के विधायक चंपई सोरेन पर भी जमकर प्रहार किया.
चुनावी जनसभा में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और स्थानीय विधायक चंपई सोरेन को आड़े हाथों लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि जेएमएम के डीएनए में ही विकास नहीं है. ऐसे में वह राज्य और लोगों का भला नहीं कर सकते.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय झामुमो विधायक चंपई सोरेन पिछले 3 बार से लगातार विधायक रहे हैं. इस बीच वे कल्याण मंत्री भी बने लेकिन क्षेत्र की जनता का कल्याण करने के बजाय वे अपना और अपने परिवार का ही कल्याण करते रहें. मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक को विकास में सबसे बड़ा बाधक करार देते हुए कहा कि गम्हरिया और राजनगर के बीच 5 साल पूर्व ही पुल प्रस्तावित था. जिसे विधायक जानबूझकर बनने नहीं दे रहे, जबकि पुल का ठेका भी विधायक चंपई सोरेन के बेटे को ही प्राप्त है. ऐसे में राज्य में हेमंत और गुरुजी राज्य के जनता को ठगने का काम कर रहे हैं, तो वहीं स्थानीय विधायक और उनके पुत्र सरायकेला कि लोगों को गुमराह कर वोट बैंक की राजनीति करते आ रहे हैं.
आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई चुनावी घोषणा और वादे किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जोहार जन आशीर्वाद योजना के तहत जब यह राज्य भ्रमण पर थे तो कई ऐसे जिले भी देखने को मिले जहां के लोगों को जिला मुख्यालय का सफर तय करने में घंटों लग जाता था, ऐसे में दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर बड़े जिले को काटकर छोटे जिले का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही इन जिलों से अलग प्रखंड मुख्यालय भी बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को उनके आस-पास ही विकास संबंधित कार्य करने में बेवजह समय बर्बाद न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- RIMS में लालू से मिली बेटी रोहिणी, कहा- बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की है जरूरत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा के माध्यम से आम लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि वे निश्चित तौर पर मतदान करें और राज्य में एक बार फिर भाजपा को बहुमत प्रदान करें. क्योंकि राज्य के एक-एक व्यक्ति का मत राज्य के दशा और दिशा बदलने में सहायक साबित होगा. आयोजित चुनावी जनसभा को भाजपा के प्रत्याशी गणेश महाली, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने भी संबोधित किया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जिताने की अपील की.