सरायकेला: जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में विगत 4 दिनों से पाइपलाइन जलापूर्ति सेवा ठप पड़ी है, जिसके चलते भारी आबादी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य को लेकर जलापूर्ति सेवा नगर परिषद की ओर से बंद की गई है.
इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- सरकार डीवीसी के बकाया राशि का भुगतान करने को है तैयार
चापाकल पर आश्रित है लोग
कपाली नगर परिषद क्षेत्र के लोग बीते 4 दिनों से पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में एक बड़े आबादी को वैकल्पिक जल स्रोत चापाकल पर ही आश्रित रहना पड़ रहा है, जिसके कारण लोग दिनभर पानी की जुगाड़ में लगे रहते हैं. स्थानीय निवासी ने बताया कि पीने के लिए लोग चापाकल के पानी का उपयोग कर रहे हैं, जबकि नहाने के लिए लोगों को मजबूरन नदी और तालाबों का रुख करना पड़ रहा है.
फिल्टर प्लांट सफाई के कारण जलापूर्ति ठप
4 दिनों से जलापूर्ति सेवा ठप होने को लेकर कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से फिल्टर प्लांट में साफ सफाई कार्य नहीं किए गया था. फिल्टर बेड में गंदगी जमी थी और लोगों को गंदगी युक्त पानी आपूर्ति की जा रही थी. ऐसे में विभाग ने फिल्टर प्लांट साफ सफाई और मेंटेनेंस कार्य के कारण पाइपलाइन जलापूर्ति सेवा को बाधित की गई है. उन्होंने बताया कि अगले 1 से 2 दिनों में साफ सफाई कार्य पूरे हो जाएंगे और सामान्य तरीके से जलापूर्ति सेवा प्रारंभ की जाएगी.