सरायकेला: झारखंड राज्य सहकारी बैंक की सरायकेला शाखा में 33 करोड़ रुपये घोटाला के मामले में सीआईडी ने तत्कालीन ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार सतपति को सीआईडी ने पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. तत्कालीन ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार सतपति को सीआईडी द्वारा 22 मई को गिरफ्तार किया गया था. उन पर 33 करोड़ रुपए का लोन गलत तरीके से दिए जाने का आरोप है.
इस मामले पर सीआईडी कोल्हान के डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सीआईडी टीम सरायकेला पहुंची. इस दौरान लगभग दो घंटे तक बैंक के विभिन्न कागजातों की जांच की गई. सीआईडी डीएसपी अनिमेष कुमार ने बताया कि सीआईडी द्वारा दो दिन के रिमांड पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सतपति को लिया गया है. इस दौरान शाखा प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बैंक से जब्त किए गए कागजातों पर भी छानबीन की जा रही है. झारखंड सीआईडी ने तीन हफ्ते पूर्व बैंक में लोन घोटाले से संबंधित केस को अपने हाथो में लिया था.
ये भी पढ़ें: रांचीः दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 2016 का है मामला
जांच में सुनील कुमार सत्पथी के द्वारा गलत तरीके से लोन दिए जाने के मामले में संलिप्तता पाई गई थी. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था. कॉ-ओपरेटिव बैंक में साल 2011 से लेकर 2016 तक बैंक अधिकारियों की मदद से 33 करोड़ का लोन घोटाला हुआ है. विभागीय जांच के बाद इस मामले में अगस्त 2019 में सरायकेला के संजय डालमिया समेत अन्य बैंककर्मियों के आधार पर यह लोन लिया था. बैंक के द्वारा मॉर्गेज (बंधक) रखे गए कागजातों से अधिक की लोन राशि स्वीकृत कर दी गई थी. बाद में लोन एनपीए हो गया था. इस पूरे मामले में एक दर्जन से अधिक बैंक अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है.