सरायकेला: जिला प्रशासन और राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के सौजन्य से 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक छऊ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. छऊ नृत्य कला केंद्र के तत्वाधान में आयोजित होने वाले महोत्सव में विभिन्न शैलियों के कलाकार शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय सेपकटकरा चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा झारखंड, लोगों ने दी शुभकामनाएं
छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय नृत्य कला केंद्र प्रेक्षागृह में 6 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे छऊ नृत्य प्रतियोगिता में पहले दिन सरायकेला शैली छऊ प्रतियोगिता होगी. 7 अप्रैल को मानभूम शैली और 8 अप्रैल को खरसावां शैली छऊ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. राजकीय नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक ने बताया कि कोरना काल के लंबे अरसे बाद छऊ कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता से चयनित छऊ नृत्य कलाकारों को राजकीय छऊ महोत्सव में प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.