सरायकेला: ग्रामीण विकास विकास की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जांच और निरीक्षण के लिए एक केंद्रीय टीम ने खरसावां का दौरा किया. नेशनल लेवल मॉनिटरिंग सेंटर फॉर मार्केट रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में केंद्रीय टीम ने खरसावां प्रखंड के बिटापुर और सीमला पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के स्थल निरीक्षण किया
केंद्र की योजनाओं का जायजा
इसमें मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया. मौके पर गांव में लाभुकों से बातचीत कर योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी ली, लोगों से फीडबेक लिया गया. मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड, बैंक पास बुक की भी जांच की गई. मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लाकड़ा, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता, अलग-अलग घटना में शामिल 10 अपराधी गिरफ्तार
विभाग को सौंपेंगे रिपोर्ट
निरीक्षण के पश्चात संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के पश्चात विभाग को रिपोर्ट करेंगे. इससे पूर्व टीम ने सरायकेला में जिला के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के साथ बैठक की. बताया गया कि 7 नवंबर को यह टीम खरसावां प्रखंड के कृष्णपुर पंचायत, 8 नवंबर को ईचागढ़ के सीतू एवं तुता और 9 नवंबर को ईचागढ़ के नदीसाई व नीमडीह के चलियामा, 10 नवंबर को चांडिल के झबरी एवं उरमाल, 11 नवंबर को खूंटी गांव का दौरा कर निरीक्षण करेंगे.