सरायकेला: जमशेदपुर के बागबेड़ा की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया. पति से नोकझोंक को लेकर महिला ने अपने 3 साल के मासूम को नदी में फेंक दिया और खुद भी पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास की.
पति से हुआ था नोक-झोक
घटना जमशेदपुर के बागबेड़ा की है, जहां सुनीता देवी नाम की महिला ने पति से नोक-झोक को लेकर पहले बच्चे को नदी में फेंक दी और उसके बाद खुद नदी में कुद गई. स्थानीय लोगों ने महिला को नदी से निकालकर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. इधर करीब चार घंटे के बाद मासूम का शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में भीषण सड़क दुर्घटना, होमगार्ड सहित दो युवकों की मौत
हत्या का मुकदमा दर्ज
वहीं, महिला के परिवारवालों ने महिला के पति संतोष कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं, जिसके बाद सरायकेला के आदित्यपुर पुलिस ने महिला के पति को कस्टडी में ले लिया है. महिला के पति का कहना है कि आखिर उसका अपराध क्या है. वह अपने मासूम बच्चे के शव को देखने के लिए तड़पता रहा, लेकिन कानून का हवाला देते हुए पुलिस ने उसे नहीं जाने दिया. आदित्यपुर पुलिस ने महिला पर कार्रवाई करते हुए धारा 309 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.