सरायकेला: जिले के उद्यमी लगातार मंदी की मार झेल रहे हैं. इस मंदी का प्रभाव छोटे और मझोले उद्योगों पर अधिक पड़ा है. मंदी से प्रभावित व्यवसायी नागपुर में होने वाले लघु उद्योग भारती के 'रजत जयंती सम्मेलन' में शामिल होंगे और वहां अपनी परेशानियों को सरकार के समक्ष रखेंगे.
नागपुर में आगामी 16 से 18 अगस्त तक लघु उद्योग भारती की रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शिरकत करेंगे.
रजत जंयती समारोह में सरायकेला समेत जमशेदपुर के सैकड़ों छोटे-बड़े व्यवसायी शामिल होंगे. जबकि पूरे झारखंड से हजारों की संख्या में छोटे उद्यमियों का इस सम्मेलन में जुटान होगा. इस तीन दिवसीय रजत जयंती महासम्मेलन के दौरान सरकार के समक्ष मंदी से निबटने और उबरने के सुझाव भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- जमशेदपुर की तर्ज पर होगा बोकारो का विकास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात
वहीं बिजली की दर में बढ़ोतरी से परेशान व्यवसायियों को राहत की आस है. साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी से जूझ रहे छोटे उद्यमियों को इस रजत जयंती समारोह से काफी उम्मीदें हैं. लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष और उद्यमी रुपेश कतारियार ने बताया कि यह एक सुनहरा मौका है, जब हम अपनी बातों को सीधे सरकार के समक्ष रख सकेंगे.