सरायकेला : जिला में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से चलाए गए नशीले और मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के तहत ब्राउन शुगर बेचती महिला तस्कर चांदनी बेगम के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
जाने पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती के पास स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर तस्कर चांदनी बेगम के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस की ओर से सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनकी तलाशी के दौरान इनके पास 37 पुड़िया ब्राउन शुगर भी जब्त किया गया. इसके अलावा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
दो खरीदार भी दबोचे गए
पुलिस ने यहां छापेमारी अभियान के दौरान एक और सफलता पाई है. मौके से पुलिस ने यहां ब्राउन शुगर के दो खरीदार युवकों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें मुख्य रुप से जमशेदपुर बागबेड़ा के रहने वाले नीलेश और सोनू शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से भी 5-5 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है.