सरायकेला: स्वर्णरेखा परियोजना के चांडिल डैम विस्थापित के भू-अर्जन और विस्थापन मामलों में तेजी आने लगी है. परियोजना की अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने विकास पुस्तिका समिति की बैठक में कुल 45 मामलों की सुनवाई की है, जिनमें 19 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई.
ये भी पढ़े- पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में हैं दोषी
हर महीने में 2 बार आयोजित होती है विकास पुस्तिका समिति बैठक
विकास पुस्तिका से जुड़े सभी लंबित मामलों के जल्द निपटारा के उद्देश्य से अपर निदेशक ने महीने में 2 बार विकास पुस्तिका समिति बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है. इससे जल्द से जल्द सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा. इसके साथ ही परियोजना के विस्थापितों को भू अर्जन और विकास पुस्तिका निर्माण में सहायता प्राप्त होगा.