सरायकेला: कोरोना संक्रमण को लेकर सरायकेला जिले में अब खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी बुखार के मरीजों को चिन्हित करने के उद्देश्य से डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा. इसे लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है जो अगले 2 से 3 दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का काम प्रारंभ कराएगी.
ये भी पढ़ें-रांची के कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे का काम पूरा, 52,344 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
संक्रमित मरीजों के मद्देनजर डोर टू डोर सर्वे के तहत आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और शिक्षकों के सहयोग से प्रत्येक घर का सर्वे किया जाएगा. घर के सदस्यों में सर्दी-जुकाम या बुखार जैसे कोरोना संबंधित लक्षण पाए जाने पर ऑन द स्पॉट स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से संक्रमित का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा.
पॉजिटिव नतीजे पाए जाने के बाद आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही पिछले 15 अप्रैल से घर में किसी की मृत्यु हुई है तो उसके कारणों का भी पता लगाया जाएगा. डोर टू डोर सर्वे के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करने मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस का पालन और स्वच्छता के साथ हैंडवॉश और हैंड सेनेटाइजर के प्रयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा.
सर्वे टीम को किया जाएगा प्रशिक्षित
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंचायत क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और शिक्षकों को विशेष तौर पर सर्वे से पूर्व ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वह खुद सुरक्षित रहते हुए औरों को भी सुरक्षित कर सकें. इसके अलावा सर्वे टीम में शामिल लोगों को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.