सरायकेला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर राज्य के भ्रमण पर हैं. बाबूलाल मरांडी झारखंड में चल रही महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकर हाई स्कूल मैदान में उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार जनता की चिंता छोड़कर भरने लगे हैं परिवार की तिजोरी, 2024 में जनता सिखाएगी सबक: बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पिछले पौने 4 साल से सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती रही है. इन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में ही नहीं बल्कि विधानसभा में भी युवाओं को रोजगार देने, कानून व्यवस्था सुधारने सहित विकास कार्यों के कई दावे किए लेकिन किसी भी बातों का अनुपालन नहीं किया. इन्होंने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को दिग्भ्रमित कर वर्तमान सरकार ने सत्ता हासिल की है. लोगों के जीवन को दूभर करने वाली इस सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकना है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बेधड़क माफिया बालू, लोहा, कोयला, पत्थर तस्करी कर लूट मचाए हुए हैं. बाबूलाल ने शिबू सोरेन के परिवार को भी घेरा और कहा कि रांची से लेकर संथाल परगना तक सबसे ज्यादा जमीन इसी परिवार की है.
"अटल सरकार की देन है झारखंड": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपानीत एनडीए सरकार की देन है झारखंड. यहां आदिवासी-मूलवासियों के विकास के लिए अलग राज्य बनाया गया था, लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग खुद की तिजोरी भरने में लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पुलिस-प्रशासन लोगों को लूटने में लगी है. बिना पैसे के कोई काम कहीं नहीं हो रहा है. आज अपराधी बेलगाम हैं. राज्य में रोज हत्या, अपहरण, डकैती की घटनाएं हो रही हैं. अधिकारियों का काम अब केवल वसूली करना रह गया है.
"अपराध मुक्त बनाएंगे झारखंड": झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो इन सभी विषयों को चार्ज करवाया जायेगा. दोषियों की जगह जेल के अंदर होगी ओर अपराधमुक्त झारखंड बनाया जाएगा.