सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी की ओर से रविवार रात नव वर्ष मिलन समारोह मनाया गया. इस दौरान लिट्टी पार्टी का भी आयोजन किया गया. इसमें झारखंड और बिहार के भाजपा के वरीय नेताओं का जुटान हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए. इसमें बिहार के कृषि मंत्री ने कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन पर बयान दिया है. उन्होंने विपक्षी दलों पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानून के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के पीछे अदृश्य शक्तियां हैं.
गांव में नहीं हो रहा कानून का विरोधः अमरेंद्र प्रताप सिंह
कार्यक्रम में बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि कानून के विरोध के पीछे भ्रमित किसानों का होना बताया. साथ ही कहा कि कुछ अदृश्य शक्तियां बेवजह इस विरोध को तूल दे रही हैं, जिसे समझना आवश्यक है. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि,भोले-भाले किसानों को दिग्भ्रमित कर आंदोलन किया जा रहा है. भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत का किसान गांव में बसता है. किसी भी गांव में कृषि कानून का विरोध नहीं हो रहा, जबकि साजिश के तहत इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाने की कोशिश की गई है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. बिहार में भी आंदोलन नहीं हो रहा है. बिहार के किसान कानून को अपने हक में मानते हैं. मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों की राजनीति किसान और कृषि कानून विरोध के साथ चल रही है,जो देश हित में नहीं है.
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन आज, गुरुजी के संघर्ष से जुड़ी 3 पुस्तकों का CM करेंगे लोकार्पण
वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सबकुछ हो जाएगा सामान्यः अर्जुन मुंडा
वहीं कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना जैसी विकट परिस्थिति से उबर रहा है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ होते लोगों को लाभ प्राप्त होने लगेगा और लोग नई ऊर्जा के साथ फिर से सामान्य जीवन बिताने लगेंगे.