सरायकेला: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच किसी खराब स्थिति से निपटने के लिए सरायकेला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना से बचाव और रोकथाम संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ने संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने और अस्पताल में ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-सिविल सर्जन लोगों की जान लेना चाहते हैं क्या, हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
उपायुक्त ने दिए कई आदेश
उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित रखने के आदेश दिए हैं. इसके तहत अस्पतालों को अपने कुल क्षमता के अनुसार न्यूनतम 25% नॉर्मल बेड और आईसीयू में भी 10 से 25% कोविड-19 मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों में 10 आईसीयू बेड और सामान्य 115 बेड सुरक्षित रखे जाने संबंधी के निर्देश जारी किए हैं. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश जारी करते हुए वैक्सीनेशन कार्य भी लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है.
डीसी ने आम जनों से मांगा सहयोग
डीसी अरवा राजकमल ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि प्रसार रोकने में वे जिला प्रशासन का सहयोग करें और सभी नियमों का पालन करें.