ETV Bharat / state

कोरोना काल में युवाओं ने किया 'महादान', स्वास्थ्य मंत्री ने बताया मां धरती का सच्चा सपूत - उद्गम संस्था की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तारीफ की

सरायकेला में सामाजिक संस्था उद्गम ने रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के अटल पार्क में द्वितीय वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संकट के इस काल में जहां पूरे राज्य में रक्त की कमी देखी जा रही है, ऐसे में संस्था ने जरूरतमंदों को जो रक्त उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है, वह काबिले तारीफ है.

उद्गम संस्था के रक्तदाता कोरोना काल में हैं मां धरती के सच्चे सपूत: बन्ना गुप्ता
उद्गम संस्था के रक्तदाता कोरोना काल में हैं मां धरती के सच्चे सपूत: बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:38 PM IST

सरायकेला: जिले में सामाजिक संस्था उद्गम ने रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के अटल पार्क में द्वितीय वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्गम संस्था के संरक्षक और आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह के प्रति आभार जताया.

देखें पूरी खबर

काबिले तारीफ है काम

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संकट के इस काल में जहां पूरे राज्य में रक्त की कमी देखी जा रही है, ऐसे में संस्था ने जरूरतमंदों को जो रक्त उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है, वह काबिले तारीफ है.

सरायकेला जिले में भी स्थापित हो ब्लड बैंक

सामाजिक संस्था उद्गम के संरक्षक और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सरकार से मांग रखी है कि जमशेदपुर शहर में ही दो ब्लड बैंक होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिले को देखते हुए एक अन्य ब्लड बैंक की स्थापना होनी चाहिए, वहीं, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी मंत्री और सरकार से जिले में ब्लड बैंक स्थापित किए जाने की मांग रखी.

झारखंड ने रक्त संग्रह का बनाया है रिकॉर्ड

सामाजिक संस्था उद्गम ने गत वर्ष आयोजित पहले रक्तदान शिविर के उपलक्ष पर 1,302 यूनिट रक्त संग्रह कर बिहार और झारखंड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. बता दें कि कि संस्था ने महज एक ही दिन में 1,302 रिकॉर्ड यूनिट रक्त संग्रह किया था. जो कि रिकॉर्ड है.

इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल

कोरोना संक्रमित की मदद करें

आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौजूद रक्त दाताओं के अलावा आम लोगों से अपील की है कि अब झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी के तहत कोरोना संक्रमितों के इलाज को शुरू किया जा चुका है. ऐसे में संक्रमण से ठीक हो चुके लोग समाज हित में आगे आए और संक्रमित लोगों को अपना प्लाज्मा डोनेट कर जीवन रक्षक बने. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमित के इलाज में कोताही नहीं बरती जाएगी और पूरे कोल्हान क्षेत्र में नए समेत अधिक से अधिक कोविड अस्पताल चिन्हित कर बनाए जा रहे हैं.

सरायकेला: जिले में सामाजिक संस्था उद्गम ने रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के अटल पार्क में द्वितीय वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्गम संस्था के संरक्षक और आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह के प्रति आभार जताया.

देखें पूरी खबर

काबिले तारीफ है काम

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संकट के इस काल में जहां पूरे राज्य में रक्त की कमी देखी जा रही है, ऐसे में संस्था ने जरूरतमंदों को जो रक्त उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है, वह काबिले तारीफ है.

सरायकेला जिले में भी स्थापित हो ब्लड बैंक

सामाजिक संस्था उद्गम के संरक्षक और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सरकार से मांग रखी है कि जमशेदपुर शहर में ही दो ब्लड बैंक होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिले को देखते हुए एक अन्य ब्लड बैंक की स्थापना होनी चाहिए, वहीं, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी मंत्री और सरकार से जिले में ब्लड बैंक स्थापित किए जाने की मांग रखी.

झारखंड ने रक्त संग्रह का बनाया है रिकॉर्ड

सामाजिक संस्था उद्गम ने गत वर्ष आयोजित पहले रक्तदान शिविर के उपलक्ष पर 1,302 यूनिट रक्त संग्रह कर बिहार और झारखंड में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. बता दें कि कि संस्था ने महज एक ही दिन में 1,302 रिकॉर्ड यूनिट रक्त संग्रह किया था. जो कि रिकॉर्ड है.

इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवसः जिनके लिए बनाया गया था राज्य, वहीं है विकास से कोसों दूर, विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल

कोरोना संक्रमित की मदद करें

आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौजूद रक्त दाताओं के अलावा आम लोगों से अपील की है कि अब झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी के तहत कोरोना संक्रमितों के इलाज को शुरू किया जा चुका है. ऐसे में संक्रमण से ठीक हो चुके लोग समाज हित में आगे आए और संक्रमित लोगों को अपना प्लाज्मा डोनेट कर जीवन रक्षक बने. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमित के इलाज में कोताही नहीं बरती जाएगी और पूरे कोल्हान क्षेत्र में नए समेत अधिक से अधिक कोविड अस्पताल चिन्हित कर बनाए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.