ETV Bharat / state

मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - हाथियों का झुंड

सरायकेला के चांडिल में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक हाथी का बच्चा मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हाथियों का झुंड एक घंटे तक वहीं रुका रहा. बाद में वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करा कर दफना दिया.

elephant dies in seraikela
elephant dies in seraikela
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 1:38 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ में हाथी का एक बच्चा मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच ये दुर्घटना हुई है. हाथियों का झुंड गुंडा जंगल से उतर रहा था. इसी दौरान झुंड काशीडीह गांव के पास रेलवे ट्रेक पार कर रहा था. तभी मालगाड़ी की चपेट में झुंड का एक बच्चा आ गया और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Ghatshila News: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में हाथी ने मचाया तांडव, मयूरनाचनी गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला

घटना रेलवे ट्रेक पिलर 295 के आसपास की है. बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 की संख्या में हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस संबध में सुईसा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी आरबी सिंह ने जानकारी दी है. बताया जाता है कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड पिछले कुछ महीनों से गुंडा जंगल में डेरा डाले हुए था.

ग्रामीणों का कहना हे कि हाथियों का झुंड सेंचुरी छोड़ कर विभिन्न छोटे बड़े जंगल में भोजन पानी की तलाश में डेरा डाले हुए रहता है. फिर शाम होते ही झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश कर जाता है और घरों को निशाना बनाना शुरू कर देता है. हाथी खेत और खलिहान में रखे धान और अनाज को अपना निवाला बनाते हैं.

वन विभाग जांच में जुटा: हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी अपने कर्मचारी के साथ घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को दफना दिया गया. इस घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर एक घंटे तक रुका हुआ था. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

सरायकेला: जिले के चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ में हाथी का एक बच्चा मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच ये दुर्घटना हुई है. हाथियों का झुंड गुंडा जंगल से उतर रहा था. इसी दौरान झुंड काशीडीह गांव के पास रेलवे ट्रेक पार कर रहा था. तभी मालगाड़ी की चपेट में झुंड का एक बच्चा आ गया और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Ghatshila News: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में हाथी ने मचाया तांडव, मयूरनाचनी गांव में हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला

घटना रेलवे ट्रेक पिलर 295 के आसपास की है. बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 की संख्या में हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस संबध में सुईसा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी आरबी सिंह ने जानकारी दी है. बताया जाता है कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड पिछले कुछ महीनों से गुंडा जंगल में डेरा डाले हुए था.

ग्रामीणों का कहना हे कि हाथियों का झुंड सेंचुरी छोड़ कर विभिन्न छोटे बड़े जंगल में भोजन पानी की तलाश में डेरा डाले हुए रहता है. फिर शाम होते ही झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश कर जाता है और घरों को निशाना बनाना शुरू कर देता है. हाथी खेत और खलिहान में रखे धान और अनाज को अपना निवाला बनाते हैं.

वन विभाग जांच में जुटा: हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी अपने कर्मचारी के साथ घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को दफना दिया गया. इस घटना के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर एक घंटे तक रुका हुआ था. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.