सरायकेला : मॉब लिंचिंग से हुई शम्स तबरेज की मौत मामले में पुलिस ने अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में कुल 24 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से लगातार हो रही धातकीडीह गांव में पुलिसिया कार्रवाई से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से घर से फरार हो गए हैं. राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर रही है.
आपको बता दें घटना 16 जून की है. बताया जा रहा है, कि एक बाइक पर सवार तीन युवक जमशेदपुर की तरफ जा रहे थे, इसी बीच धातकीडीह के पास ग्रामीणों ने उसे रोक दिया और चोर समझकर उसकी पीटाई कर पुलिस के हवाले कर दी. पुलिस ने 17 जून को तबरेज उर्फ सोनू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई थी.