सरायकेला: जिला के आदित्यपुर एनआईटी कैम्पस में द्वितीय एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय तीरंदाज पूर्णिमा महतो ने इसकी जानकारी दी है. सरायकेला जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर से सीनियर, जूनियर और सबजूनियर वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर 60 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने देश भर से तीरंदाज पहुंच रहे हैं. प्रतियोगिता को सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणी में बांटा गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.
इसे भी पढ़ें: कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ने जीता खिताब, करीम सिटी को 7 विकेट से हराया
52 से भी अधिक खिलाड़ियों ने मनवाया लोहा: सरायकेला जिला तीरंदाजी संघ का गठन साल 2004 से हुआ है, इससे जुड़कर अब तक 200 से अधिक राष्ट्रीय तीरंदाज अपना लोहा मनवा चुके हैं. सरायकेला जिला तीरंदाजी संघ में कुल 26 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है, जबकि 52 से भी अधिक तीरंदाज ने सफल प्रदर्शन कर खेल कोटा से रेलवे, सीआरपीएफ, बैंक, आइटीबीपी समेत देश के नामी-गिरामी तीरंदाजी अकैडमी में नौकरी हासिल किया है. इतना ही नहीं तीरंदाज पद्मश्री दीपिका कुमारी, विश्व चैंपियन पलटन हांसदा, ओलंपिक में विजेता गोरा हो भी सरायकेला तीरंदाजी संघ से जुड़े खिलाड़ी हैं.