सरायकेला: एक जनवरी को खरसावां गोलीकांड में शहीदों को नमन करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ पत्नी मीरा मुंडा, सरायकेला जिला भाजपा संगठन प्रभारी जेबी तुबिद समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पवित्र शहीद स्थल आज भी शहीदों के वीर गाथाओं को बयां कर रहा है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्षों पूर्व जिस उद्देश्य को लेकर लोगों ने अपनी कुर्बानी यहां दी उसकी कीमत आज जनमानस को समझना होगा. मुंडा ने कहा कि इनके शासनकाल में खरसावां शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण किया गया, जो आज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में नए साल का जश्न, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आतिशबाजी के साथ 2021 का आगाज
अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस शहीद स्थल पर शीश झुकाने वाले सभी लोगों का स्वागत होना चाहिए. अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्थल की पवित्रता सदा बनी रहनी चाहिए, क्योंकि इस शहीद स्थल से लोगों को जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलती है. शहीद स्थल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान अर्जुन मुंडा ने बताया कि केंद्र सरकार के अथक प्रयास से आज जनजातीय मामले और विभाग द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. तमाम योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा रही है. योजनाओं से संबंधित लाभ सीधे लाभुकों के पास पहुंच रहे हैं.