ETV Bharat / state

Seraikela News: आदित्यपुर नगर निगम के जनप्रतिनियों का कार्यकाल समाप्त, मेयर विनोद श्रीवास्तव ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड - jharkhand Municipal election

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकार से जल्द निगम चुनाव कराने की मांग की है.

मेयर विनोद श्रीवास्तव
मेयर विनोद श्रीवास्तव
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:45 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान निर्वाचित कमेटी का कार्यकाल 28 अप्रैल को समाप्त हो गया है. राज्य के अन्य नगर निकायों की तरह आदित्यपुर नगर निगम के भी वार्ड पार्षदों ने सरकार से चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को जस का तस रखने की मांग की थी. हालांकि, इस बीच आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकाल समाप्त हो गया है. अब सरकार को जल्द निकाय चुनाव कराना चाहिए ताकि अन्य लोगों को भी मौका मिले. निवर्तमान नगर निगम की कमेटी को आगे भी बनाए रखने के मुद्दे पर उन्होंने असहमति जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: रांची सहित 35 नगर निकायों का अप्रैल में होगा कार्यकाल खत्म, चुनाव नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री से अवधि विस्तार की पार्षद करेंगे मांग

अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कार्यकाल 2018 से 23 में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा. उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2008 में पहली बार नगर निगम चुनाव के साथ बोर्ड गठित होने से लेकर अब तक सर्वाधिक काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले की अपेक्षा फंड भी अधिक उपलब्ध कराए हैं, जिससे काम अच्छे से हो रहे हैं. उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 405 करोड़ की जलापूर्ति योजना और 275 करोड़ की लागत से महत्वकांक्षी सीवरेज योजना को इस कार्यकाल में प्रारंभ किया गया, जो बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा 15वें वित्त आयोग से नगर निगम में सात प्रमुख और बड़े सड़कों का निर्माण किया गया, जिसका लाभ बड़ी आबादी को मिल रहा है.

3.17 करोड़ की लागत से कराया गया शवदाह गृह का निर्माण: उपलब्धियों को गिनाते हुए विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहली बार 3.17 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण किया गया है. साथ ही टाइड ग्रांट फंड से 27 करोड़ 91 लाख 85 हजार की राशि नगर निगम को उपलब्ध हुई. जिससे अनेकों महत्वपूर्ण विकास के काम को पूरा किया गया है. अमृत योजना के तहत पहली बार आदित्यपुर क्षेत्र में पार्क का निर्माण कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सुभाष पार्क, प्रभात पार्क, श्रीडूंगरी पार्क, रिक्शा कॉलोनी पार्क, टिस्को सोसायटी पार्क प्रमुख रूप से शामिल हैं, जबकि इसके पहले के कार्यकाल में अटल पार्क निर्माण को हरी झंडी मिली थी. साफ-सफाई उपकरण खरीदारी में भी लाखों रुपए खर्च हुए, जिससे आधुनिक तरीके से सफाई की जा रही है. हाल में 50 लाख की लागत से संपूर्ण निगम क्षेत्र में स्टील के डस्टबिन स्थापित किए गए. निगम के सभी 35 वार्ड में कम से कम 2 डीप बोरिंग, 50 से भी अधिक हाई मास्ट लाइट लगाए गए. जलापूर्ति के लिए 8 टैंकर लाए गए. पहली बार निगम क्षेत्र के 3 तालाबों का सौदर्यकरण कार्य प्रारंभ किया जा सका है. कुल मिलाकर इस कार्यकाल में विकास का जो खाका तैयार किया गया है वह मॉडल के रूप में जाना जाएगा.

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान निर्वाचित कमेटी का कार्यकाल 28 अप्रैल को समाप्त हो गया है. राज्य के अन्य नगर निकायों की तरह आदित्यपुर नगर निगम के भी वार्ड पार्षदों ने सरकार से चुनाव नहीं होने तक कार्यकाल को जस का तस रखने की मांग की थी. हालांकि, इस बीच आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकाल समाप्त हो गया है. अब सरकार को जल्द निकाय चुनाव कराना चाहिए ताकि अन्य लोगों को भी मौका मिले. निवर्तमान नगर निगम की कमेटी को आगे भी बनाए रखने के मुद्दे पर उन्होंने असहमति जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: रांची सहित 35 नगर निकायों का अप्रैल में होगा कार्यकाल खत्म, चुनाव नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री से अवधि विस्तार की पार्षद करेंगे मांग

अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कार्यकाल 2018 से 23 में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. जो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा. उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2008 में पहली बार नगर निगम चुनाव के साथ बोर्ड गठित होने से लेकर अब तक सर्वाधिक काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले की अपेक्षा फंड भी अधिक उपलब्ध कराए हैं, जिससे काम अच्छे से हो रहे हैं. उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 405 करोड़ की जलापूर्ति योजना और 275 करोड़ की लागत से महत्वकांक्षी सीवरेज योजना को इस कार्यकाल में प्रारंभ किया गया, जो बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा 15वें वित्त आयोग से नगर निगम में सात प्रमुख और बड़े सड़कों का निर्माण किया गया, जिसका लाभ बड़ी आबादी को मिल रहा है.

3.17 करोड़ की लागत से कराया गया शवदाह गृह का निर्माण: उपलब्धियों को गिनाते हुए विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहली बार 3.17 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण किया गया है. साथ ही टाइड ग्रांट फंड से 27 करोड़ 91 लाख 85 हजार की राशि नगर निगम को उपलब्ध हुई. जिससे अनेकों महत्वपूर्ण विकास के काम को पूरा किया गया है. अमृत योजना के तहत पहली बार आदित्यपुर क्षेत्र में पार्क का निर्माण कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सुभाष पार्क, प्रभात पार्क, श्रीडूंगरी पार्क, रिक्शा कॉलोनी पार्क, टिस्को सोसायटी पार्क प्रमुख रूप से शामिल हैं, जबकि इसके पहले के कार्यकाल में अटल पार्क निर्माण को हरी झंडी मिली थी. साफ-सफाई उपकरण खरीदारी में भी लाखों रुपए खर्च हुए, जिससे आधुनिक तरीके से सफाई की जा रही है. हाल में 50 लाख की लागत से संपूर्ण निगम क्षेत्र में स्टील के डस्टबिन स्थापित किए गए. निगम के सभी 35 वार्ड में कम से कम 2 डीप बोरिंग, 50 से भी अधिक हाई मास्ट लाइट लगाए गए. जलापूर्ति के लिए 8 टैंकर लाए गए. पहली बार निगम क्षेत्र के 3 तालाबों का सौदर्यकरण कार्य प्रारंभ किया जा सका है. कुल मिलाकर इस कार्यकाल में विकास का जो खाका तैयार किया गया है वह मॉडल के रूप में जाना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.