ETV Bharat / state

आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न, 103.47 करोड़ का बजट पारित - सरायकेला न्यूज

आदित्यपुर नगर निगम की 11वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. मेयर विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई के बैठक में साल 2021-22 के वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई. इसके तहत 103.47 करोड़ का बजट पारित किया गया.

आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न
adityapur municipal corporation board meeting concluded
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 3:33 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम की 11वीं बोर्ड बैठक हंगामे के बीच संपन्न हुई. मेयर विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में साल 2021-22 के वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई. इसके तहत 103.47 करोड़ का बजट पारित किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

बैठक में मुख्य फोकस पानी और सीवरेज की समस्या पर रही

आयोजित बोर्ड की बैठक में नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को लेकर काटे और खोदे गए सड़कों को आम लोगों की परेशानी को देखते हुए 15 दिन के अंदर दुरुस्त करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में मुख्य फोकस भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी और सीवरेज की समस्या पर रही. वहीं, आगामी 15 दिनों के अंदर पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस घर आपूर्ति किए जाने को लेकर गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्थानीय वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारियों चर्चा की जाएगी.

सभी वार्ड पार्षदों को मिलेगी मोबाइल फोन की सुविधा

गर्मी के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सामान्य किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है. निगम क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न एजेंसियों को सीएसआर के तहत 12 हजार लीटर क्षमता वाले पानी के 3 टैंकर उपलब्ध करवाने को कहा गया है. जबकि निगम 12 हजार लीटर क्षमता वाले 6 टैंकर को अगले 4 महीने के लिए किराए पर लेकर पानी की किल्लत वाले स्थानों पर जल आपूर्ति करेगी. 11वीं बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाने पर भी सहमति बनी है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम की 11वीं बोर्ड बैठक हंगामे के बीच संपन्न हुई. मेयर विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में साल 2021-22 के वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई. इसके तहत 103.47 करोड़ का बजट पारित किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

बैठक में मुख्य फोकस पानी और सीवरेज की समस्या पर रही

आयोजित बोर्ड की बैठक में नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को लेकर काटे और खोदे गए सड़कों को आम लोगों की परेशानी को देखते हुए 15 दिन के अंदर दुरुस्त करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में मुख्य फोकस भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी और सीवरेज की समस्या पर रही. वहीं, आगामी 15 दिनों के अंदर पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस घर आपूर्ति किए जाने को लेकर गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्थानीय वार्ड पार्षद और निगम के अधिकारियों चर्चा की जाएगी.

सभी वार्ड पार्षदों को मिलेगी मोबाइल फोन की सुविधा

गर्मी के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सामान्य किए जाने की कार्य योजना बनाई गई है. निगम क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न एजेंसियों को सीएसआर के तहत 12 हजार लीटर क्षमता वाले पानी के 3 टैंकर उपलब्ध करवाने को कहा गया है. जबकि निगम 12 हजार लीटर क्षमता वाले 6 टैंकर को अगले 4 महीने के लिए किराए पर लेकर पानी की किल्लत वाले स्थानों पर जल आपूर्ति करेगी. 11वीं बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाने पर भी सहमति बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.