ETV Bharat / state

सरायकेला में कार्तिक गोप हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने गुनाह कबूला - एसडीपीओ हरविंदर सिंह

सरायकेला पुलिस ने कार्तिक गोप हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को जेल भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है.

Karthik Gop massacre in Seraikela
सरायकेला में कार्तिक गोप हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2022, 11:08 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने बाबू उर्फ कार्तिक गोप हत्याकांड के दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजवीर सिंह उर्फ लालू और मुकेश दास उर्फ गोलू शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि दो मई को सतवहनी में अज्ञात अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःबाइक शो रूम में काम करने वाले युवक की हत्या, किराए के मकान के पीछे मिला शव

एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कार्तिक गोप का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कार्तिक से उनको जान का खतरा था. इस खतरे को देखते हुए ही उसकी हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला कि राजवीर और मुकेश दास ने अपने सहयोगियों के साथ कार्तिक के घर में जाकर जानलेवा हमला किया. लेकिन उस समय बच गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक-दो अपराधी और फरार हैं. इनका भी सुराग मिल गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने बाबू उर्फ कार्तिक गोप हत्याकांड के दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजवीर सिंह उर्फ लालू और मुकेश दास उर्फ गोलू शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि दो मई को सतवहनी में अज्ञात अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने गुनाह भी कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःबाइक शो रूम में काम करने वाले युवक की हत्या, किराए के मकान के पीछे मिला शव

एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कार्तिक गोप का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कार्तिक से उनको जान का खतरा था. इस खतरे को देखते हुए ही उसकी हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला कि राजवीर और मुकेश दास ने अपने सहयोगियों के साथ कार्तिक के घर में जाकर जानलेवा हमला किया. लेकिन उस समय बच गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक-दो अपराधी और फरार हैं. इनका भी सुराग मिल गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.