सरायकेला: जिला के कुदरसाई में 27 सितंबर को आशीष तिऊ की अपराधियों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर थी थी. इस हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुकुआ जामुदा उर्फ टीपू जामुदा को सरायकेला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर ली है.
यह भी पढ़ेंःसरायकेला में सीमेंट व्यवसायी की निर्मम हत्या, पहले मारी गोली, फिर पत्थर से कुचला
इस मामले में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. इस कार्रवाई में आशीष तिऊ हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में महेंद्र रावतिया नामक अपराधी 18 अक्टूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है. हालांकि तीसरा आरोपी चिकुन जामुदा अब तक फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है और शीघ्र बी उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पेशेवर अपराधी है टीपू
थाना प्रभारी ने बताया कि टीपू एक पेशेवर अपराधी है. पहले भी उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती सहित पांच मामले सरायकेला थाना में दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आशीष तिऊ से अपराधियों का आपसी विवाद था. इस विवाद की वजह से महेंद्र रावतिया, टीपू जामुदा और चिकुन जामुदा ने आशीष की हत्या की योजना बनाई और इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए पूरी घटना बताई है.