सरायकेला: राजनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध देसी पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दशकंद कुदादा सरायकेला जिला के राजनगर थाने के हेरमा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: हाईवा चालक की पत्थर से कूचकर हत्या, अवैध संबंध का मामला
पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस को सूचना मिली थी कि दशकंद कुदादा अपने घर पर हथियार छुपा कर रखा हैं. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की शाम उसके घर में छापेमारी की. पुलिस जैसे ही उसके घर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने घर में छुपा कर रखी गई पिस्टल के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने हथियार को बरामद कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वो हथियार उसे बोंदोडीह निवासी भरत चंद्र कुम्हार ने दिया था. पकड़े गए अपराधी का पूर्व में भी एक केस में नाम सामने आया था.