ETV Bharat / state

स्क्रैप कारोबारी पर बमबाजीः 6 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद - सरायकेला में कारोबारी पर फायरिंग

सरायकेला में स्क्रैप कारोबारी पर हमला करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने कारोबारी विक्की नंदी की हत्या की कोशिश का खुलासा करते हुए अपराधियों के पास से पिस्तौल, गोली और चाकू बरामद किया है.

6-criminals-arrested-for-bomb-attack-on-scrap-trader-in-seraikela
6 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 9:33 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर बेल्डीह छठ घाट पर सुबह अर्ध्य के दिन 11 नवंबर को स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी पर बम से हमला और फायरिंग कर हत्या की कोशिश हुई थी. इस मामले का आदित्यपुर थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास हथियार बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- छठ घाट से पूजा कर लौट रहे युवक पर गोली और बम से हमला, तीन घायल

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार, आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो, सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा और राजू हेस्सा शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल, 1 फोल्डिंग चाकू, एक लोहे का सब्बल, दो पेशकश और चार मोबाइल बरामद किए हैं. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने मीडियो को बताया कि छठ पर्व में सुबह का अर्घ्य देकर लौटने के क्रम में स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी जैसे ही अपना कार के पहुंचा था, तभी उसे टार्गेट कर पहले बोतल बम से हमला किया गया. उसके बाद उस पर कई राउंड गोलियां दागी गयी थी हालांकि संयोग से इस हमले में वह बालबाल बच गया.

आपसी रंजीश में बनी हत्या की योजना, बाइक और मोबाइल भी जब्त
घटना के बाद आदित्यपुर थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर बबलू दास को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जिससे मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया और विक्की नंदी की हत्या की साजिश में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने स्वीकार किया कि आपसी रंजिश में वर्चस्व को लेकर वो लोग विक्की की हत्या करना चाहते थे. स्क्रैप का कारोबार में काफी कुछ गलत तरीके अपनाए जा रहे थे. इसलिए वो चाहते थे कि उन्हें भी कारोबार में हिस्सा मिले लेकिन विक्की नंदी इसके लिए तैयार नहीं था.

जिसके कारण सब मिलकर विक्की की हत्या की नियत से इस घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार अपराधकर्मी अपराधिक पृष्ठभूमि के रहे हैं. कुख्यात अपराधी भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार के खिलाफ जिला के अलग-अलग थानों में 9 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो और सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा के खिलाफ आदित्यपुर थाना में 2-2 मामले दर्ज हैं. राजू हेस्सा के खिलाफ भी आदित्यपुर थाना में 2, मोतीलाल बिसोई और बबलू दास के खिलाफ 1-1 मामले दर्ज है.

सरायकेला: आदित्यपुर बेल्डीह छठ घाट पर सुबह अर्ध्य के दिन 11 नवंबर को स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी पर बम से हमला और फायरिंग कर हत्या की कोशिश हुई थी. इस मामले का आदित्यपुर थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास हथियार बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- छठ घाट से पूजा कर लौट रहे युवक पर गोली और बम से हमला, तीन घायल

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार, आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो, सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा और राजू हेस्सा शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल, 1 फोल्डिंग चाकू, एक लोहे का सब्बल, दो पेशकश और चार मोबाइल बरामद किए हैं. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने मीडियो को बताया कि छठ पर्व में सुबह का अर्घ्य देकर लौटने के क्रम में स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी जैसे ही अपना कार के पहुंचा था, तभी उसे टार्गेट कर पहले बोतल बम से हमला किया गया. उसके बाद उस पर कई राउंड गोलियां दागी गयी थी हालांकि संयोग से इस हमले में वह बालबाल बच गया.

आपसी रंजीश में बनी हत्या की योजना, बाइक और मोबाइल भी जब्त
घटना के बाद आदित्यपुर थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर बबलू दास को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जिससे मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया और विक्की नंदी की हत्या की साजिश में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों ने स्वीकार किया कि आपसी रंजिश में वर्चस्व को लेकर वो लोग विक्की की हत्या करना चाहते थे. स्क्रैप का कारोबार में काफी कुछ गलत तरीके अपनाए जा रहे थे. इसलिए वो चाहते थे कि उन्हें भी कारोबार में हिस्सा मिले लेकिन विक्की नंदी इसके लिए तैयार नहीं था.

जिसके कारण सब मिलकर विक्की की हत्या की नियत से इस घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार अपराधकर्मी अपराधिक पृष्ठभूमि के रहे हैं. कुख्यात अपराधी भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार के खिलाफ जिला के अलग-अलग थानों में 9 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आकाश कोतवाल उर्फ आकाश पात्रो और सोनू वर्मा उर्फ बच्चा वर्मा के खिलाफ आदित्यपुर थाना में 2-2 मामले दर्ज हैं. राजू हेस्सा के खिलाफ भी आदित्यपुर थाना में 2, मोतीलाल बिसोई और बबलू दास के खिलाफ 1-1 मामले दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.