सरायकेला: आदित्यपुर स्थित एनआईटी कॉलेज ग्राउंड में जिला आर्चरी एसोसिएशन की ओर से द्वितीय एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेट के दूसरे दिन सोमवार को चिलचिलाती धूम में देश भर से आये तीरंदाजों ने पसीना बहाया और लक्ष्य पर निशाना साधा.
नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट के दूसरे दिन सीनियर वर्ग में महिला और पुरुष तीरंदाज के लिए एलिमिनेटर और मेडल राउंड हुए, जहां सभी तीरंदाजों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया. सीनियर वर्ग महिला में राष्ट्रीय तीरंदाज पद्मश्री दीपिका कुमारी ने एलिमिनेटर और उसके बाद मेडल राउंड के लिए तीरंदाज दीपिका के साथ साथ राष्ट्रीय तीरंदाज जयंत तालुकदार ने पुरुष वर्ग में अपना बेहतर प्रदर्शन किया.
इस टूर्नामेंट में देश भर के शीर्ष तीरंदाज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने कहा कि अपने दो दशक के कैरियर में इस तरह टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार देखा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने भारतीय तीरंदाजी संघ से अपील करते हुए कहा कि आगे भी देश में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हो तो एनआईटी कॉलेज में आयोजित हो, ताकि खिलाड़ी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें. बता दें कि यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय तीरंदाज पद्मश्री दीपिका कुमारी और केंद्रीय मंत्री सह भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा के गृह जिला में आयोजित हो रहा है.