सरायकेला: जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन और कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते में शामिल दो नक्सली सोमा सरदार और उमेश मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में आए नक्सली एक बार फिर जिले में किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है. गिरफ्तार नक्सली सोमा सरदार और उमेश मुंडा ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में 23 मई 2020 की रात कुचाई रायजामा गांव के मंगल सिंह सरदार और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः नशे के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों ने 17 जून को दहशत फैलाने के उद्देश्य से सरायकेला खरसावां जिले के अलावा रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में भी पोस्टर बाजी की थी. इन दोनों पर कई आपराधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. नक्सली सोमा सरदार कुकड़ू हाट कांड में 5 पुलिसकर्मियों के निर्मम हत्या में भी शामिल था. इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि जिले में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन और नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि नक्सली दस्ता कमजोर पड़ते दिख रहा है.