ETV Bharat / state

सरायकेला जिले में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 2 की मौत - सरायकेला में एक्सीडेंट में 2 की मौत

सरायकेला जिले में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा. जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसों के बाद लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया.

अलग-अलग हादसों में 2 की मौत
अलग-अलग हादसों में 2 की मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 6:36 PM IST

सरायकेलाः जिले में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा, जहां सड़क दुर्घटना के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई. पहली घटना चाईबासा सरायकेला मुख्य मार्ग पर परंपरा गांव के पास हुई, जहां एक खड़े ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गया. इस भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर में काम करे रहे एक व्यक्ति की धक्का लगने से मौत हो गई.

सरायकेला में 2 की मौत.

बताया जाता है कि इस दुर्घटना में 50 वर्षीय मंगलू नायक की मौत हो गई है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने तकरीबन 2 घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

हालांकि प्रशासन द्वारा समझाए जाने के बाद ग्रामीण माने और तब वहां से जाम हटाया गया. सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां स्कूटी पर सवार एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के पास गम्हरिया शांति नगर की रहने वाली सपना दास अपने बेटी तान्या के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेटी के स्कूल जा रहीं थी, तभी मुख्य सड़क पर तेज गति से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी.

इससे स्कूटी पर पीछे सवार सपना दास ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कूटी चला रही बेटी घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ेंः रांची: खान विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव के घर एसीबी का छापा, 28 लाख से अधिक नकदी बरामद

यहां भी घटना के बाद आक्रोशित लोग उग्र हो गए और सड़क जाम किया. बाद में पुलिस द्वारा समझाए जाने पर जाम हटाया. सड़क दुर्घटना के दो अलग-अलग मामलों से सरायकेला जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा है. गौरतलब है कि दोनों मुख्य सड़क पर अनियंत्रित और तेज गति से वाहन चलने से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसे रोकने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है.

सरायकेलाः जिले में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा, जहां सड़क दुर्घटना के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की की मौके पर ही मौत हो गई. पहली घटना चाईबासा सरायकेला मुख्य मार्ग पर परंपरा गांव के पास हुई, जहां एक खड़े ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गया. इस भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर में काम करे रहे एक व्यक्ति की धक्का लगने से मौत हो गई.

सरायकेला में 2 की मौत.

बताया जाता है कि इस दुर्घटना में 50 वर्षीय मंगलू नायक की मौत हो गई है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने तकरीबन 2 घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे सड़क के दोनों किनारों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

हालांकि प्रशासन द्वारा समझाए जाने के बाद ग्रामीण माने और तब वहां से जाम हटाया गया. सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां स्कूटी पर सवार एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के पास गम्हरिया शांति नगर की रहने वाली सपना दास अपने बेटी तान्या के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेटी के स्कूल जा रहीं थी, तभी मुख्य सड़क पर तेज गति से आ रहे गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी.

इससे स्कूटी पर पीछे सवार सपना दास ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कूटी चला रही बेटी घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ेंः रांची: खान विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव के घर एसीबी का छापा, 28 लाख से अधिक नकदी बरामद

यहां भी घटना के बाद आक्रोशित लोग उग्र हो गए और सड़क जाम किया. बाद में पुलिस द्वारा समझाए जाने पर जाम हटाया. सड़क दुर्घटना के दो अलग-अलग मामलों से सरायकेला जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा है. गौरतलब है कि दोनों मुख्य सड़क पर अनियंत्रित और तेज गति से वाहन चलने से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसे रोकने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.