सरायकेला: केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से तेलंगाना में फंसे झारखंड के मजदूरों को शुक्रवार को रांची के हटिया रेलवे स्टेशन विशेष ट्रेन के द्वारा लाया गया. इधर, शुक्रवार को हटिया पहुंचने के बाद शनिवार को सरायकेला जिले के 17 मजदूर जिला मुख्यालय पहुंचे.
सभी श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसके बाद श्रमिकों को भोजन, पानी, मास्क और सेनेटाइजर देकर जिला प्रशासन ने सम्मान के साथ वाहनों से मजदूरों को उनके घर भिजवाया. इससे पूर्व विशेष बस से रांची से सरायकेला पहुंचे इन मजदूरों का जिला प्रशासन ने अभिनंदन किया. इस मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही, जहां एक-एक कर श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.
मजदूरों को मिला राशन
सभी 17 मजदूरों को घर वापसी के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण पूरा किए जाने के बाद राशन उपलब्ध कराया गया. सभी मजदूरों को राशन कीट दिए गए, जिसमें चावल, दाल, आलू, प्याज इत्यादि थे. लॉकडाउन में तेलंगाना राज्य में फंसे सभी मजदूरों के सकुशल वापसी होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई.