सरायकेला: जिले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल आदेश के रोक के बावजूद बालू खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं और लगातार अवैध बालू उत्खनन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बालू माफियाओं के विरुद्ध जिला खनन विभाग और पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से छापेमारी करते हुए 16 अवैध बालू हाईवा को जब्त कर लिया है.
देर रात हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जिला पुलिस और खनन विभाग ने बीते देर रात अवैध तरीके से बालू के खनन और ढुलाई में लगे 16 हाईवा गाड़ियों को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने आठ हाईवा चालक और 10 खलासी को भी गिरफ्तार किया. जब्त किए गए गाड़ियों से जांच के दौरान बालू से संबंधित कोई वैध कागजात और चालान नहीं मिला. जिसके बाद सभी गाड़ियों को जब्त करते हुए ईचागढ़ थाना परिसर लाया गया है.
डीआईजी के निर्देश पर हुई छापेमारी
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जारगोडीह, बाबुनडीह, बिरीडारी समेत अन्य स्थानों से स्वर्णरेखा नदी तट से प्रतिदिन 300 से 400 ट्रक अवैध बालू की निकासी एनजीटी रोक आदेश के बावजूद की जा रही थी. जिसके बाद मामले की जानकारी और कोल्हान डीआईजी समेत जिला पुलिस को प्राप्त हुई. डीआईजी के निर्देश पर जिले के एसपी और खनन विभाग ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अवैध बालू खनन में लगे गाड़ियों को जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट
डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का सख्ती से कोल्हान प्रमंडल में पालन किया जाएगा और किसी भी तरह के अवैध उत्खनन को चलने नहीं दिया जाएगा. डीआईजी ने जिले के एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं कि अवैध बालू के खेल में शामिल सभी सफेद पोश को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.