सरायकेलाः नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. सरायकेला पुलिस ने आईईडी बम बरामद (IED Bomb Found In Seraikela) किया है. कुचाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान कडे रंगो पहाड़ी से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम दिशा में जंगली रास्तों में 15 आईडी बम (15 IED bomb) लगाया गया था. नक्सलियों ने बम को जमीन के अंदर छिपाकर लगाया था. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन सरायकेला में नक्सली साजिश को पुलिस ने नाकाम करते हुए 15 आईडी कुकर बम बरामद कर बीडीडीएस टीम द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया. सरायकेला में 15 आईडी कुकर बम बरामद होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है. सरायकेला में आईईडी बम बरामद होने से इलाके में हड़कंप है. इस मामले की जांच भी की जा रही है.
IED Bomb Found In Seraikela: 15 आईडी कुकर बम बरामद, नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम - naxalites planted IED bomb in Seraikela
सरायकेला में नक्सली साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. सरायकेला पुलिस ने आईईडी बम बरामद (IED Bomb Found In Seraikela) किया है. कुचाई थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगलों में 15 आईडी कुकर बम बरामद किया है. सभी बम को बरामद करने के बाद बीडीडीएस टीम द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया.
सरायकेलाः नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. सरायकेला पुलिस ने आईईडी बम बरामद (IED Bomb Found In Seraikela) किया है. कुचाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान कडे रंगो पहाड़ी से डेढ़ किलोमीटर पश्चिम दिशा में जंगली रास्तों में 15 आईडी बम (15 IED bomb) लगाया गया था. नक्सलियों ने बम को जमीन के अंदर छिपाकर लगाया था. वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन सरायकेला में नक्सली साजिश को पुलिस ने नाकाम करते हुए 15 आईडी कुकर बम बरामद कर बीडीडीएस टीम द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया. सरायकेला में 15 आईडी कुकर बम बरामद होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है. सरायकेला में आईईडी बम बरामद होने से इलाके में हड़कंप है. इस मामले की जांच भी की जा रही है.