सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन उपलब्धियों भरा रहा. पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग आपराधिक घटना और अवैध कारोबार में शामिल कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनमें मुख्य रूप से एक ही रात में चार मंदिरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना, दिनदहाड़े युवतियों से मोबाइल छीनने और अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर शराब बेचने के आरोपी शामिल हैं.
कई मामलों का खुलासा
सभी मामलों का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि विगत 28 अक्टूबर को आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित पौराणिक दिंडली शिव मंदिर, गणेश मंदिर, काली मंदिर, और शीतला मंदिर की दान पेटी के ताले तोड़कर नगद समेत आभूषण चोरी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र से मामले के आरोपी राजू हरिपाल, प्रदीप बारिक और छोटू महानंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं पुलिस ने इनके पास से चुराए गए 5 हजार नगद भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-केले की खेती ने किसानों को बनाया मालामाल, प्रदान संस्था की पहल से रुक रहा पलायन
55 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
आदित्यपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ खरीद-बिक्री अभियान के तहत मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास से 55 कोरिया ब्राउन शुगर खरीद बिक्री में शामिल दो आरोपी अख्तर हुसैन और अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध महुआ शराब बेचने के एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
वहीं, पुलिस ने राह चलते दिनदहाड़े युवतियों से मोबाइल लूटकर फरार होने वाले गिरोह के भी चार शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. मोबाइल छिनतई के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दीपक शर्मा, आर्यन कुमार, रोहित कर्मकार और मधुसूदन लोहार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.
सभी अपराधिक घटनाओं में शामिल इन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि जिले में महिला छेड़छाड़ रोकने, महिला सुरक्षा, अवैध मादक पदार्थ खरीद-बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.